PM MATRITAV VANDANA YOJNA
सरकार की ओर से देश में प्रधानमंत्री PM YOJNA मातृत्व वंदना योजना का प्रारंभ किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत, पहली संतान के जन्म पर महिलाओं को पांच हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी। यह सहायता तीन किश्तों में मिलेगी PARDHANMANTRI SCHEME ।ये स्कीम Pardhanmantri Aawas Yojna और Pardhanmantri Mudra Yojna से अलग है ।
JAANKARI
इसके बाद, एक और योजना, Mukhyamantri Scheme Yojna मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना, की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत, दूसरी संतान के जन्म पर महिलाओं को पांच हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी, जो एक किश्त में मिलेगी। Mukhyamantri Scheme Yojna मैं ये शामिल है । ध्यान रहे ये स्कीम MUKHYAMANTRI aawas yojna और MUKHYAMANTRI JAN AAWAS YOJNA से अलग है ।
इस योजना के तहत तैयारियाँ पूर्ण की गई हैं और जल्द ही लाभार्थियों को इस सहायता राशि का लाभ प्राप्त होगा। इस स्कीम में 8 मार्च 2022 से पैदा होने वाले बच्चों को शामिल किया जा रहा है ।
यह सहायता राशि सीधे महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी, जिससे कि योजना का लाभ सीधे महिलाओं को मिले।
इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित महिलाओं को लाभ प्राप्त होगा:
1.अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की महिलाएं
2.40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग महिलाएं
3.BPL कार्ड धारक
4.आयुष्मान भारत योजना की लाभार्थी
5.ई-श्रम कार्ड धारक
6.मनरेगा से जुड़ी महिलाएं । 7.ऐसी महिलाएं जिनके परिवार की आय आठ लाख रुपये सालाना से कम है इनमें
आशा वर्कर्स, आशा हेल्पर, और आंगनबाड़ी वर्कर्स भी शामिल हैं ।